हिंदू भाइयों से Abu Azmi ने क्या निवेदन किया?
अबू आजमी ने कहा कि उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई। उन्होंने संभल में मस्जिद ढके जाने पर भी बयान दिया। त्योहारों को राजनीति में नहीं लाना चाहिए, मिलकर मनाना चाहिए।
अबु आजमी ने कहा कि उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई। इस दौरान संभल में मस्जिद ढके जाने को लेकर भी उन्होंने बयान दिया। कहा कि हमारे मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब है। कुछ शरारती लोग होते हैं। त्योहार को हमें राजनीति में लाने की जरूरत नहीं है। सभी को मिलकर अपने-अपने त्योहार मनाने चाहिए। जिन लोगों का यह त्योहार है मैं उनसे अपील करूंगा कि किसी मुसलमान पर रंग न डाले। नमाज घर पर पढ़ी जा सकती है लेकिन जुमा की नमाज मस्जिद में पढ़ी जाती है। अबु आजमी ने आगे कहा कि अगर मुसलमानों पर रंग पड़ भी जाता है तो झगड़ा-लड़ाई न करें चुपचाप चले जाएं।