आरी से काटकर किए टुकड़े फिर कुकर में उबाला, मुंबई में मनोज ने लिव इन पार्टनर को दी ऐसी दर्दनाक मौत, देखें Video

मुंबई की आकाशगंगा बिल्डिंग में लिव इन पार्टनर मनोज के साथ रहने वाली सरस्वती की हत्या कर दी। मनोज ने ही इस घटना को अंजाम दिया और उसके बाद शव को छिपाने के लिए उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

Share this Video

मुंबई: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। यहां 56 साल के मनोज के साथ लिव इन में रह रही सरस्वती की हत्या उसके ही पार्टनर ने कर दी। हत्या के बाद शव के आरी से टुकड़े किए गए। आसपास के लोगों को इस बारे में पता न लगे इसके लिए शव के टुकड़ों को धीरे-धीरे फेंका जाता रहा। लिव इन पार्टनर मनोज ने सरस्वती के शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में भी उबाला। घर में सरस्वती के शरीर का निचला हिस्सा ही पाया गया। ऊपर के हिस्से को मनोज ने गायब कर दिया था।

डीसीपी जयंत बजबाले के अनुसार 32 साल की सरस्वती वैद्य अपने पार्टनर 56 वर्षीय मनोज साहनी के साथ आकाशगंगा सोसाइटी में रह रही थी। दोनों तीन साल से साथ में थे। आसपास के लोगों की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इस घटना का खुलासा हुआ। 

Related Video