बस में छात्रों का चीखना-चिल्लाना और रोना...हॉरर मूमेंट देख छात्र बोले- लगा जैसे सीरिया में आ गए-VIDEO

राजस्थान के जयपुर में दबंगों ने चलती बस को निशाना बनाया। सरिया मारकर बस के शीशे तोड़े गए। इस बीच अंदर बैठी सवारियों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। बस के चालक के साथ भी मारपीट की गई।

/ Updated: Nov 07 2023, 04:48 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चलती बस पर कुछ गुंडो ने हमला कर दिया। बस के शीशे सरिया मार-मार कर तोड़ दिए। इसके बाद बस में बैठी हुई सवारियां बमुश्किल अपनी जान बचा सकी। सवारी में अधिकतर स्टूडेंट थे। जिनमें से लड़कियां तेज तेज रोने लग गई। इस दौरान उनमें से ही कुछ छात्रों ने वीडियो बना लिए, जिन्हें बाद में पुलिस को सौंप दिया गया है।

दरअसल जयपुर के सीतापुर में स्थित JECRC इंजीनियरिंग कॉलेज की यह बस थी। बस में 25 से ज्यादा स्टूडेंट सवार थे। इसके अलावा स्टाफ भी मौजूद था। बस का चालक बस को गंगा जमुना पेट्रोल पंप मानसरोवर के नजदीक से होता हुआ आगे लेकर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार की बस से टक्कर हो गई। कार ने तुरंत बस को ओवरटेक किया और ओवरटेक करने के बाद बस के आगे कार लगाकर बस रुकवा दी। बस में सवार ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। बस में एक महिला भी घुसी जिसने बुरी तरह से ड्राइवर के साथ बदतमीजी की। उधर नीचे कार में सवार अन्य लोग बाहर निकले और उन्होंने सरिया मार मार कर बस के अधिकतर शीशे फोड़ दिए। बस में बैठे हुए छात्रों का भी ख्याल नहीं रखा ।

बाद में बस के ड्राइवर ने नजदीकी श्याम नगर थाने में बस को एंट्री कर दी और पुलिस ने सुरक्षित तौर पर सभी बच्चों को बाहर निकाला। उसके बाद बच्चे अपने परिवार के लोगों को फोन करके उनके साथ अपने घर गए । बाद में बस के चालक ने बस को मानसरोवर थाने पहुंचाया और वहां पर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस को कुछ वीडियो उपलब्ध कराए गए हैं। इन वीडियो में मारपीट करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।