Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या के बाद भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन, राजस्थान में दिखा बंद का असर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद समर्थकों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर जाकर भी प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने यहां से उन्हें खदेड़ा। परिवार की ओऱ से 8 मांगे दी गई है।

/ Updated: Dec 06 2023, 06:03 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब राजस्थान में तनाव बना हुआ है। सवेरे से पूरा राजस्थान बंद है। सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे राजस्थान से कहीं पर भी किसी तरह की मारपीट या तोड़फोड़ की घटना सामने नहीं आई है, समर्थकों ने शांतिपूर्वक अपील कर बंद को सफल बनाया।

हालांकि कुछ समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय के बाहर जयपुर में प्रदर्शन किया, उन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया है। इस बीच में सरकार और गोगामेड़ी समर्थकों के बीच में सहमति बनती नजर आ रही है। परिवार के लोग और समर्थक सरकार से लिखित में आश्वासन चाह रहे हैं। उन्होंने 8 मांग सरकार को दी है , सबसे बड़ी मांग यह है कि समाज के लोग अब हत्या के आरोपियों का एनकाउंटर चाहते हैं।