पोखरण: युद्धाभ्यास में दिखेगा आर्मी का रोबोट डॉग, सीना चौड़ा कर देगा सेना का यह वीडियो, थर्राएंगे दुश्मन- Watch Video
भारतीय सेना ने रोबोट डॉग डेवलप किया है। सेना की ओर से शेयर किए गए वीडियो में यह रोबो डॉग दिखाई दे रहा है। मंगलवार को होने वाले युद्धाभ्यास के दौरान तीनों सेनाओं के अफसर भी मौजूद रहेंगे।
भारतीय सेना ने निगरानी बढ़ाने और युद्ध अभियानों में सहायता को लेकर एक रोबोटिक डॉग डेवलप किया है। वहीं इस बीच सेना के पराक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक रोबो डॉग भी दिखाई दे रहा है और जो सेना की मदद करने के लिए बनाया गया है। भारत शक्ति नाम से होने वाले युद्ध अभ्यास में इस रोबो डॉग को शामिल किया गया है। कल मंगलवार 12 मार्च से होने वाले इस युद्ध अभ्यास में पीएम मोदी, तीनों सेनाओं के अफसर और अन्य कई बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रही है। वीडियो देखे आपका भी सीना फूलकर 56 इंच का हो जाएगा। आधुनिक हथियारों, वाहनों और अन्य उपकरणों की मदद से जल, थल और नभ पर सेना किस तरह से अपने जौहर का प्रदर्शन कर रही है।