Viral VIDEO: ये कैसी मर्दानगी..शर्म आनी चाहिए...बीच सड़क टीचर के साथ बाइक सवार ने किया कुछ ऐसा की दर्ज हो गया केस

राजस्थान के जोधपुर शहर से शर्मनाक वारदात सामने आई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला टीचर से संपर्क कर समझाया तो गुरुवार रात पीड़िता ने पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। देखिए शर्मनाक घटना का वीडियो।

/ Updated: Apr 14 2023, 03:08 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जोधपुर (jodhpur news). सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वीडियो बुधवार का है और राजस्थान के जोधपुर शहर का है। इसके वायरल होने के बाद जोधपुर पुलिस ने अब कार्रवाई की है और पीड़ित महिला शिक्षक के बयानों के आधार पर कल रात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बेहद ही मामूली बात पर हुआ दोनो के बीच विवाद सीसीटीवी में कैद हुआ और उसके बाद वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आया तो लोगों ने महिला टीचर पर हाथ उठाने वाले शख्स को आड़े हाथों लिया। कुछ ने तो यहां तक लिख दिया कि ये कैसी मर्दानगी है भाई... शर्म आनी चाहिए तुम्हे.। पुलिस अब इस व्यक्ति को अरेस्ट करने के लिए तलाश कर रही है।

समझाइश सुन भड़क गया बाइक सवार
पुलिस ने बताया कि कुडी भगतासनी इलाक में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर के साथ ये घटना हुई। टीचर अपने घर की ओर जा रही थी। इस दौरान मोड पर घुमने के लिए जब इंडीकेटर दिया तो नजदीक से एक बाइक सवार गुजरा। इंडीकेटर दिखने के बाद भी उसने बाइक धीमी नहीं की । टीचर ने उसे सही से बाइक चलाने के लिए कहा तो उसने अचानक बाइक रोक दी। डर के मारे महिला टीचर ने भी अपना स्कूटर रोक लिया।

महिला टीचर के साथ हुई शर्मनाक घटना
इतने में ही बाइक सवार नीचे उतरा और टीचर को गंदी गालियां दी। चेहरे पर तमाचे जड़ दिए और जोरदार लात मारी जिससे स्कूटर समेत टीचर भी नीचे गिर गई। यह सबकुछ नजदीक ही एक घर के बाहर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद महिला शिक्षक घबरा गई थी और आगे कुछ भी एक्शन नहीं लिया।

पुलिस ने समझाया तो की शिकायत

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने महिला टीचर को थाने बुलाया था। उन्हें हौंसला दिया और अन्याय के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। उनके बयान के आधार पर अब गुरुवार रात केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को तलाशा जा रहा है। मारपीट, छेडछाड़ और अन्य धाराओं में जांच शुरू कर दी गई है। इसी रूट पर लगे और कैमरे जांचे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े- महिला क्रू संग 3 पैसेंजर ने की बदतमीजी, एअर इंडिया ने फ्लाइट से उतार दिया; 5 घंटे हुई लेट