नाथद्वारा में मोदी का जबरदस्त वेलकम, PM की एक झलक पाने उमड़ी इतनी भीड़ की पुलिस के छूटे पसीने-देखें VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। पीएम इस दौरान उदयपुर, राजसमंद के नाथद्वारा में कई विकास परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले नाथद्वारा पहुंचे।
उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। पीएम इस दौरान उदयपुर, राजसमंद के नाथद्वारा में कई विकास परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले नाथद्वारा पहुंचे। नाथद्वारा में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री श्रीनाथजी के दर्शन करने गए। जहां मोदी ने श्रीनाथजी के प्रतिमा को झुककर प्रणाम किया।
पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता को दी 5,500 करोड़ की सौगात
बता दें कि राजस्थान के नाथद्वारा के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरन पीएम ने कहा-भारत सरकार राज्य के विकास से, देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी। राजस्थान पर सबसे ज्यादा फोकस है।