Watch Video: राजस्थान के भीलवाड़ा में खाई में जा गिरी सवारियों से भरी बस और 2 की मौत, ड्राइवर की नासमझी पड़ी लोगों को भारी

राजस्थान के भीलवाड़ा में बड़ा हादसा सामने आया। यहां एक बस खाई में जा गिरी। बस को ड्राइवर तेजी से चला रहा था और लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया था। हालांकि लोगों के मना करने के बाद ड्राइवर ने बस और तेज कर दी।

/ Updated: Oct 24 2023, 04:24 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भीलवाड़ा जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां सवारियों से भरी हुई एक बस सड़क से फिसली और सीधी खाई में जा गिरी। सवारी ने पुलिस को बताया कि बस चालक बस तेजी से चला रहा था , उसे जब बस को सही से चलाने के लिए कहा गया तो उसने बस को और तेजी से दौड़ना शुरू कर दिया। अचानक बस बेकाबू हो गई और सड़क के नजदीक खाई में पलट गई। बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।‌ बस में सवार करीब 25 लोगों में से 20 को अस्पताल पहुंचाया गया है।  अब तक दो की मौत हो चुकी है।  7 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हैं। हादसा भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना इलाके में हुआ है।

कोटडी थाना पुलिस ने बताया कि सतोला का खेड़ा इलाके से होकर गुजर रही एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस का एक्सीडेंट हो गया।‌ बस में 20 से ज्यादा सवारियां घायल है। ‌जिन्हें दो एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में पहुंचाया गया है।‌ उसके अलावा निजी वाहन चालकों की भी मदद ली गई है।  इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।  स्थानीय लोगों ने बस में सवार घायलों को उतारने में मदद की बस के शीशे फोड़ कर घायलों को बाहर निकल गया। इस घटना में बस चालक और परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई में से निकलवाया है।