निर्जला एकादशी पर ब्रह्मा मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- सीमा पर सड़के बनाने से डरती थी कांग्रेस, रिमोट से चलती थी सरकार

पीएम मोदी बुधवार को राजस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर जाकर दर्शन किया और अजमेर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

/ Updated: May 31 2023, 06:15 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान: पीएम मोदी बुधवार को राजस्थान दौरे पर हैं। उन्होंने पुष्कर पहुंचकर ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह अजमेर पहुंचे और जनसभा को भी उनके द्वारा संबोधित किया गया। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी, पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी। बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे। कांग्रेस की सरकार सीमा पर सड़के बनाने से भी डरती थी। महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर था और प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पॉवर थी। कांग्रेस की सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही थी। उस समय निर्णय नहीं होती थे और नीतियां चौपट थी। युवाओं के सामने अंधकार था। कांग्रेस जनता से वोट लेकर जनता को ही कोस रही थी। 2014 में निराशा के इस माहौल को आपने एक वोट से विकास के विश्वास में बदल दिया।