2 घंटे की बारिश और बह जाएगा शहर! राजस्थान में हाहाकार और तिनके की तरह बहा ट्रक

राजस्थान में भारी बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच अजमेर में नदियां उफान पर हैं। पानी के वेग में भारी भरकर ट्रक भी तिनके की तरह से बहता हुआ नजर आया। कई जगहों पर जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है।

/ Updated: Sep 08 2024, 12:04 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। औसत से करीब 51 फ़ीसदी बारिश इस बार हुई है। अभी भी अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इस बीच राजस्थान के अजमेर जिले में पिछले 3 दिन से लगातार जारी बारिश के कारण नदियों के नजदीक सड़कों पर पानी भर गया है। पानी का वेग इतना ज्यादा है कि भारी भरकम ट्रक तिनके की तरह बह गया है । अजमेर जिले के जयपुर भीलवाड़ा रोड पर डाई नदी के बहाव में भारी भरकम ट्रक बह गया। उसमें चालक और खलासी सवार थे। दोनों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बारिश के बाद अजमेर शहर का ज्यादातर हिस्सा पानी में डूबा है औ इस बीच झील की रिटेनिंग वॉल में कई जगह छेद होने के बाद रिसाव शुरू हो गया। इस मामले NDRF और सिविल डिफेंस की टीम के द्वारा मोर्चा संभाला गया और घंटों की मशक्कत के बाद रिसाव रोका गया।