कन्नौज केस में पुलिस के हत्थे चढ़ी बुआ ने खोले सारे राज, 'नवाब'का बचना मुश्किल
यूपी के कन्नौज में किशोरी के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस ने आरोपी बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया। बुआ ने पूछताछ के दौरान कई राज खोले। बुआ ने यह भी बताया कि वह क्यों नवाब सिंह को बचा रही थी।
कन्नौज में किशोरी के साथ हुई रेप की घटना मामले में पुलिस ने आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की बुआ ही उसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के पास लेकर गई थीं। बुआ से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई राजों से पर्दा हटाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुआ ने बताया कि नवाब सिंह ने भतीजी के साथ गलत काम किया। बुआ ने बताया कि उसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई ने लाखों रुपए का लालच दिया था और इसी के चलते वह नवाब सिंह को बचाने के प्रयास में जुटी हुई थी।
हालांकि बुआ की ओर से दिए गए इस बयान के बाद नवाब सिंह की मुश्किले बढ़ना तय माना जा रहा है। पुलिस के द्वारा बुआ का मेडिकल परीक्षण करवाकर उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि कन्नौज में तिर्वा क्षेत्र की रहने वाली आरोपी बुआ अपनी भतीजी को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पास पहुंची थी। नवाब सिंह के डिग्री कॉलेज में पहुंचने के बाद किशोरी ने डायल 112 पर पुलिस को दुष्कर्म के प्रयास की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से ही नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद बुआ फरार हो गई थी। पुलिस ने जब बुआ को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसके और नवाब सिंह के नजदीकी रिश्ते थे।