योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी?
यूपी के अलीगढ़ में एक दारोगा नाराज होकर पटरी पर बैठ गए। इसके बाद साथी पुलिसकर्मी किसी तरह से उन्हें समझा-बुझाकर वापस लेकर आए। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया। यहां एक दारोगा जी हताश होकर पटरी पर बैठ गए। उन्हें समझाने के कई साथी पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे और उसके बाद दारोगा सचिन को वापस लाया गया। पीड़ित दारोगा ने बताया कि वह चोरी के आरोपियों को लेकर कोर्ट पहुंचे थे। सभी अभिलेख पेश करते हुए उनके द्वारा रिमांड के लिए मांग की गई। हालांकि कोर्ट में उनसे कहा गया कि तुम फर्जी अभियुक्तों को लेकर आए हो। दारोगा ने कहा कि उन्हें घंटों तक रोककर रखा गया और जमकर फटकार भी लगाई गई। इससे आहत होकर वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। दारोगा सचिन थाना बन्नादेवी में तैनात हैं।