बहराइच: पकड़ा गया भेड़ियां फिर भी नहीं खत्म हुआ खौफ, क्यों दहशत में हजारों लोग

यूपी के बहराइच में एक और भेड़िये को पकड़ा गया है। अभी तक कुल 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं और छठे की तलाश जारी है। हालांकि अभी भी लोगों का डर कम नहीं हुआ है। वह अभी भी खौफ के साए में जी रहे हैं।

/ Updated: Sep 10 2024, 10:58 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच तकरीबन 3 दर्जन गांव खौफ के माहौल में जी रहे हैं। लोगों को रातों में नींद नहीं आ रही। जरा सी भी आहट होने पर वह तुरंत लाठी डंडे लेकर मुस्तैद हो जाते हैं। वन विभाग के अनुसार इलाके में 6 भेड़ियों का एक झुंड आतंक मचा रहा है। भेड़ियों के हमले से अब तक 9 बच्चों समेत कुल 10 लोग जान गवां चुके हैं। वहीं भारी संख्या में लोगों के घायल होने की भी जानकारी है। अब तक कुल 5 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। मंगलवार की सुबह लोगों के लिए थोड़ी और राहत तब लेकर आई जब उन्हें पता चला कि एक और भेड़िया पकड़ा जा चुका है। हालांकि उनकी टेंशन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इसका कारण है कि अभी भी छठे भेड़िए की खोजबीन जारी है। 

जानकारी के अनुसार वन विभाग ने सिसैया चूणामणि हरबक्शपुरवा गांव से 5वें भेड़िए को पकड़ने में सफलता हासिल की है। रिपोर्ट के अनुसार भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों की 25 टीमें लगी हुई हैं। 5वें भेड़िए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों को कुछ राहत जरूर महसूस हो रही है लेकिन उनकी टेंशन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। वह अभी भी खौफ के साये में हैं और उन्हें इंतजार है कि आखिर कब छठा भेड़िया भी पकड़ा जाएगा और वह बेखौफ होकर जी सकेंगे।