यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने उतारी मंत्रियों की टीम, 16 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ बैठक की और उन्हें जिम्मेदारी भी सौंपी।
लोकसभा चुनाव में अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन न होने के बाद बीजेपी अब विधानसभा उपचुनाव में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। विधानसभा उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने कमान अपने हाथों में संभाल रखी है। 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 16 मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है। सीएम योगी ने बैठक के बाद यह निर्णय लिया। बैठक में बीजेपी के सहयोगी दलों के मंत्री भी मौजूद रहें। हालांकि ओम प्रकाश राजभर इस बैठक में नहीं पहुंचे। ओम प्रकाश राजभर के मीटिंग में न पहुंचने को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।