Yogi vs Keshav : यूपी में सीएम योगी को मिल गया फ्री हैंड? घटनाएं कर रहीं इशारा

सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जारी वर्चस्व की जंग के बीच चर्चाओं का दौर जारी है। यूपी में हुई घटनाएं इशारा कर रही हैं कि सीएम योगी को फ्री हैंड कर दिया गया है।

/ Updated: Jul 19 2024, 10:38 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच चल रही जंग अब निर्णायक मोड़ पर नजर आ रही है। बीते दिनों लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हुई बैठकों के बाद के घटनाक्रम पर गौर किया जाए तो कई बात अपने आप में ही साफ हो जाती हैं। यह सच है कि भाजपा केशव प्रसाद मौर्य को नजरअंदाज नहीं कर सकती। केशव पुराने भाजपाई हैं और यूपी में जातीय गणित के हिसाब से बीजेपी को मजबूती दिलाने में उनका योगदान भी अहम हैं। हालांकि सीएम योगी के बिना बीजेपी को यूपी में अपनी नाव आगे बढ़ाना भी मुश्किल सा लग रहा है। 

भाजपा यह बिल्कुल भी नहीं चाहती है कि केशव प्रसाद मौर्य जैसे एक पिछड़े नेता को किनारे किया जाए या उनकी बातों को नजरअंदाज किया जाए। हालांकि योगी के अंदाज को देखकर यह जरूर लग रहा है कि वह अब फ्री हैंड हैं। वहीं केशव ने दिल्ली बैठक के बाद एक ट्वीट कर अखिलेश यादव को जवाब दिया। इस ट्वीट पर गौर करें तो उन्होंने लिखा कि 'सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी,भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी।'ट्वीट से यही लगता है कि भाजपा ने केशव को समझा दिया है कि आप अब 2027 का इंतजार करिए। वहीं केशव के ट्वीट से बीजेपी की 2022 में हुई जीत का जिक्र गायब है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल वह खुद ही चुनाव हार गए थे। माना जा रहा है कि हो सकता है कि दो हजार सत्ताईस में बीजेपी ने शिवराज सिंह की तरह ही योगी को भी केंद्र में भेजने का प्लान बनाया हो।