बागपत: डाक कांवड़ आगे ले जाने को लेकर भिड़ गए यूपी और हरियाणा के कांवड़िए
यूपी के बागपत में कांवड़ियों की आपस में भिड़ंत का मामला सामने आया। डाक कांवड़ लेकर जा रहे यूपी और हरियाणा के कांवड़िए आगे निकलने की जिद्द में एक दूसरे से भिड़ गए।
यूपी के बागपत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां डाक कांवड़ ले जा रहे कांवड़िए आपस में ही भिड़ गए। दरअसल आगे निकलने के विवाद में यूपी और हरियाणा के कांवड़िए भिड़ गए। जिसके बाद जमकर ईंट पत्थर चले और धारदार हथियार से भी हमला किया गया। इस हमले में हरियाणा का एक कांवड़ियां गंभीर घायल हुआ जिसकी बाद में मौत हो गई। वहीं एक अन्य कांवड़ियां भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। मामले में यूपी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि सोनीपत के अटेरना के रहने वाले युवक कांवड़ लेकर हरिद्वार जा रहे थे। इस बीच उनका विवाद बागपत के कांवड़ियों से हो गया। यह विवाद आगे निकलने को लेकर था। फिर क्या था देखते ही देखते लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे। घटना में अटेरना के रहने वाले वंश नाम के कांवड़िए की मौत हुई है। वंश ने सोनीपत के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। घायल एक अन्य कांवड़िए का इलाज अस्पताल में जारी है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।