जानिए कैसे पारंपरिक इमारतों से अलग है अयोध्या राम मंदिर, लंबे समय तक है इसका स्थायित्व-Watch Video

अयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर एशियानेट न्यूज की टीम ने वहां अपनी सेवाएं दे रहे चेतन से बातचीत की। चेतन ने बताया कि राम मंदिर पारंपरिक इमारतों से काफी अलग है।

Share this Video

अयोध्या (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर निर्माण को लेकर कार्य जारी है। निर्माण स्थल पर काम कर रहे चेतन ने इस दौरान जानकारी दी कि राम मंदिर के निर्माण की शैली, विशेष रूप से पत्थरों की नक्काशी और मूर्तिकला काफी अलग और उनके लिए नई है। इसी के साथ चेतन ने बताया कि मंदिर निर्माण लोहे के पारंपरिक उपयोग के विपरीत पत्थरों पर निर्भर है। इसका स्थायित्व काफी प्रभावशाली है। एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजित हनामक्कनवर (Ajith Hanamakkanavar) से बात करते हुए टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स के चेतन ने मंदिर निर्माण का हिस्सा होने के अपने अनुभव के बारे में विस्तार से बताया।

Related Video