फिरोजाबाद: सिक्योरिटी और काफिला छोड़ घूंघट में मरीज बनकर पहुंची महिला IAS, सच्चाई आई सामने तो भागते दिखे लोग-Watch Video

यूपी के फिरोजाबाद में महिला आईएएस के द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। वह घूंघट में स्वास्थ केंद्र पहुंची और लाइन में लगकर पर्चा बनवाया। इस दौरान वहां एक्सपायरी दवाएं भी मिली।

Share this Video

यूपी के फिरोजाबाद में उस दौरान हड़कंप मच गया जब महिला आईएएस ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम निरीक्षण के लिए घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल पहुंची और आम लोगों की तरह से लाइन में लगकर उन्होंने पर्चा बनवाया। इसके बाद डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्हें डॉ. का व्यवहार ठीक न लगा। दीदामई स्थित अस्पताल में तमाम अन्य खामियां भी सामने आई। एसडीएम कृति राज ने बताया कि फिरोजाबाद में स्वास्थ महकमें में अनियमितता, भ्र्ष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतों के बाद उन्होंने यह निरीक्षण किया। वहीं एक्सपायरी दवाएं मिलने के बाद भी उन्होंने नाराजगी जताई। 

Related Video