
प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया
प्रयागराज महाकुंभ में अब हेलीकॉप्टर से संगम का दीदार कर सकते हैं। मात्र ₹1290 में उपलब्ध इस सेवा के लिए पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड ने खास इंतजाम किए हैं।
Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से सूर्य प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अगर आप हेलीकॉप्टर से संगम का नजारा देखना चाहते हैं तो इसका भी खास इंतजाम किया गया है। दरअसल पवित्र यात्रा में और रोमांच जोड़ने के लिए सिर्फ 1290 रुपए में हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा दी गई है। पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड सर्विसेज के तहत शुरू की गई यह सेवा 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। महाकुंभ क्षेत्र में तीन स्थानों पर अरैल क्षेत्र में ओमेक्स सिटी के पास, झूंसी थाने के पीछे और शहरी क्षेत्र के बोट क्लब के समीप हेलीपैड बनाए गए हैं। बताया गया कि हर हेलीपैड पर 2-2 हेलीकॉप्टर मौजूद रहेंगे और एक बार में 4-5 लोग हेलीकॉप्टर में बैठ सकेंगे। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए Pawanhans.co.in पर जाकर बुकिंग की जा सकती है।