Watch Video: Karanataka में बेहोश हुआ Cobra तो लोगों अस्पताल ले जाकर ऐसे बचाई जान

कर्नाटक में बेहोश हुए एक कोबरा को ऑक्सीजन देकर उसकी जान बचाई गई। दरअसल फिनायल स्प्रे को सूंघने के चलते कोबरा बेहोश हो गया था। इसके बाद अस्पताल ले जाकर उसकी जान को बचाया गया।

Share this Video

Karanataka के Raichur से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां oxygen का उपयोग कर एक Cobra को बचाया गया। फिनायल स्प्रे के चलते कोबरा बेहोश हो गया था और उसे ऑक्सीजन देकर बचाया गया। बताया गया कि कोबरा को हट्टी गोल्ड माइन के पास SUV के अंदर देखा गया था। यहां फिनायल स्प्रे सूंघने के बाद कोबरा बेहोश हो गया और मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां ऑक्सीजन का उपयोग कर कोबरा की जान बचाई गई। इसके बाद उसे जलदुर्गा के जंगल में फिर से छोड़ दिया गया। 

Related Video