बिग बॉस के घर में 'पंजाब की कैटरीना' का हुआ स्वयंवर, भोजपुरी का ये सुपस्टार बना पति

सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन डे वन से ही कंटेस्टेंट्स के आपस में विवाद के कारण सुर्खियों में है, लेकिन अब पहली बार शो में कंटेस्टेंट मस्ती करते दिखे।

Share this Video

मुंबई. सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन डे वन से ही कंटेस्टेंट्स के आपस में विवाद के कारण सुर्खियों में है, लेकिन अब पहली बार शो में कंटेस्टेंट मस्ती करते दिखे। दरअसल, बिग बॉस के घर में खुद को पंजाब की कैटरीना बताने वाली शहनाज गिल का स्वयंवर होता है। इसमें भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पारस छाबड़ा और आसिम रिआज शहनाज का स्वयंवर करते हैं और खेसारी बताते हैं कि उन्हें कैसा हसबैंड चाहिए। इतना ही नहीं भोजपुरी स्टार थोड़ी देर के लिए वे शहनाज का पति बनने का रोल प्ले करते हैं और उनकी बातें नहीं सुनते हैं। इसका एक प्रोमो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया। ये वीडियो काफी फनी है।

Related Video