कंधे पर माता पिता और 150 किमी की यात्रा, मिलिए बिहार के श्रवण कुमार से...Video देख करेंगे नमन

दंपति ने सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर के लिए प्रस्थान किया। बेटे- बहु का यह कांवड़ देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे है। लोग इस विशेष कावंड़ का फोटो और वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया में शेयर कर रहे है।

/ Updated: Jul 18 2022, 06:29 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मिलिए बिहार के श्रवण कुमार से....बिहार में बेटे और बहु ने बुजुर्ग दंपत्ती को कांवड़ में बिठाकर 150 किमी की यात्रा कराई। वीडियो बिहार के जहानाबाद की है। जहानाबाद जिले के रहने वाले चंदन और पत्नी रानी ने माता-पिता की इच्छा के लिए 150 किलोमीटर पैदल यात्रा शुरू की। माता-पिता ने देवघर के बाबाधाम जाने की इच्छा जतायी तो दंपति ने कांवड़ में बिठाकर यात्रा शुरू की। सावन मेला में ये दंपति अपने माता-पिता को ठीक उसी तरह तीर्थ पर निकला है जैसे कभी श्रवण कुमार निकले थे। दंपति ने सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर के लिए प्रस्थान किया। बेटे- बहु का यह कांवड़ देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे है। लोग इस विशेष कावंड़ का फोटो और वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया में शेयर कर रहे है। चंदन ने कहा- पत्नी के प्रोत्साहन के बाद बढ़ा हिम्मत और कांवड़ में माता-पिता को यात्रा करवाने की सोची। बहू ने कहा- इससे काफी खुशी मिली। माता-पिता को कांवड़ में लेकर जाने में बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। चंदन की माता ने बताया कि हम तो आशीर्वाद ही दे सकते हैं। प्रार्थना है कि मेरे पुत्र को सब खुशी मिले।