Video: बहन को ससुराल छोड़ने आया था युवक... रिश्तेदारों ने पकड़ कराया पकड़ौआ विवाह

वीडियो डेस्क। बिहार के पकड़ौआ विवाह के बारे में आज तक सिर्फ आपने सुना होगा लेकिन अब ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो पकड़ौआ विवाह की पोल खोल देगा। वीडियो बिहार के समस्तीपुर का है। जहां एक युवक अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़ने आया था लेकिन रिश्तेदारों ने उसे पकड़कर जबरन शादी करा दी। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार के पकड़ौआ विवाह के बारे में आज तक सिर्फ आपने सुना होगा लेकिन अब ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो पकड़ौआ विवाह की पोल खोल देगा। वीडियो बिहार के समस्तीपुर का है। जहां एक युवक अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़ने आया था लेकिन रिश्तेदारों ने उसे पकड़कर जबरन शादी करा दी। युवक मिन्नतें करता रहा। माता-पिता की दुहाई देता रहा। लेकिन रिश्तेदारों ने युवक की एक भी नहीं सुनी। लड़के के बहनोई और ग्रामीणों ने उसकी माथे पर पाग पहनाकर जबरन शादी करवाने लगे। युवक को खुदनेश्वर मंदिर में ले गए जहां लड़की से शादी करा दी। 

Related Video