2021 में पर्दे पर छाएंगी ये बड़ी फिल्में... करीना, अक्षय और आमिर का रहेगा ये साल, तारीख भी कर लें नोट

वीडियो डेस्क। साल 2020 गुजरने वाला है। कोरोना ने इस जाते साल में कई गम दिये हैं। फिर चाहे वो बॉलीवुड सिलेब्रिटीज हों या फिर आम आदमी हर किसी की चलती जिंदगी को कोरोना वायरस ने रोक दिया था। लेकिन साल 2021 नई उमंग और नई उम्मीद लेकर आने वाला है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। साल 2020 गुजरने वाला है। कोरोना ने इस जाते साल में कई गम दिये हैं। फिर चाहे वो बॉलीवुड सिलेब्रिटीज हों या फिर आम आदमी हर किसी की चलती जिंदगी को कोरोना वायरस ने रोक दिया था। लेकिन साल 2021 नई उमंग और नई उम्मीद लेकर आने वाला है। कोरोना की वजह से मार्च से सिनेमाघरों में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। लेकिन बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरे एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। नए साल 2021 में कई बड़ी फिल्में परदे पर आएंगी। आइए आपको बताते हैं कौन सी फिल्में रिलीज होगी 2021 में।

Related Video