आयुष्मान खुराना कैसे बने 'बाला', सामने आया ट्रांसफॉर्मेंशन Video

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो वक्त से पहले ही गंजा हो जाता है।  

Share this Video

मुंबई। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में जुट गई है। आयुष्मान हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और यामी गौतम के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। यहां आयुष्मान ने फिल्म से जुड़ी काफी बातें शेयर कीं। आयुष्मान ने बताया कि पूरी फिल्म कानपुर और लखनऊ में ही शूट हुई है। आयुष्मान को बाला के किरदार में ढलने के लिए ढाई घंटे लगते थे। इस दौरान आयुष्मान को प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेना पड़ता था। इतना ही नहीं बाला बनने के लिए उन्हें अपना वजन भी घटाना पड़ा था। आयुष्मान कैसे बाला बनते हैं, इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो वक्त से पहले ही गंजा हो जाता है।

Related Video