सिंगर KK के पार्थिव शरीर को दिया गन सैल्‍यूट, ममता बनर्जी भी रहीं मौजूद... देखें Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड सिंगर केके (KK Death News LIVE Update) की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। कोलकाता में कॉन्सर्ट में अचानक तबीयत खराब हुई फिर मौत हो गई। 2 घंटे तक केके ने लोगों के लिए आवाज से समां बांधे रखा लेकिन सांसों की डोर छूट गयी। केके के शव का पोस्टमार्टम एसएसकेएम अस्पताल में किया गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड सिंगर केके ( KK Death News LIVE Update) की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। कोलकाता में कॉन्सर्ट में अचानक तबीयत खराब हुई फिर मौत हो गई। 2 घंटे तक केके ने लोगों के लिए आवाज से समां बांधे रखा लेकिन सांसों की डोर छूट गयी। केके के शव का पोस्टमार्टम एसएसकेएम अस्पताल में किया गया। जिसके बाद उनकी पार्थिव देह रबींद्र सदन में रखा गया जहां परिवार की मौजूदगी में सिंगर करे पार्थिव शरीर को सलामी दी गई। रबींद्र सदन में सिंगर केके को गन सैल्‍यूट दिया गया। सिंगर केके को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पुहुंची। 

Related Video