जानें कौन हैं Harnaaz Sandhu जो बनीं Miss Universe, इस सवाल के जवाब ने कर दिया था Impress

वीडियो डेस्क। 21 साल के बाद मिस यूनिवर्स का ताज आखिरकार भारत ने हासिल कर लिया। चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर एक बार फिर इतिहास रच दिया। इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। 21 साल के बाद मिस यूनिवर्स का ताज आखिरकार भारत ने हासिल कर लिया। चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर एक बार फिर इतिहास रच दिया। इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था। 70वां मिस यूनिवर्स (Miss Universe) पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित किया गया। जिसमें 75 से ज्यादा देश की महिलाओं ने हिस्सा लिया। वहीं भारत की हरनाज संधू ने ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई। उनके साथ साउथ अफ्रीका और पराग्वे की महिलाएं शामिल थीं। आपको बता दें कि, इस समारोह में भारत से दिया मिर्जा (Dia Mirza) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जज के तौर पर वहां शामिल होने पहुंची थी। इस बारे में शिक्षाविद अभिषेक खरे ने Asianet News से बात कीं। 

Related Video