चारों तरफ आग, हाथ में मशीन गन और माथे पर खून सवार ऐसा है 'धाकड़' कंगना रनौत का रोल

'धाकड़' का डायरेक्शन रजनीश ने किया है। ये फिल्म 2020 में दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। ऐसा पहली बार होगा, जब कंगना किसी एक्शन रोल में नजर आएंगी।

Asianet News Hindi | Updated : Aug 09 2019, 01:34 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई.  कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'धाकड़' का टीजर रिलीज किया चुका है। इसमें उनका अभी तक के सभी किरदारों से अगल रोल नजर आ रहा है। वीडियो में कंगना ने हाथ में गन मशीन ली हुई है और उनके चारों तरफ अंधेरा नजर आ रहा है। इसमें उनके खून सवार अवतार को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे 'धाकड़' में उनका फाइटर को रोल हो। 

रिलीज होते ही कॉपीराइट में फंसा टीजर

कंगना का धाकड़ का टीजर यूट्यूब पर रिलीज करते ही डीलिट कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस पर किसी म्यूजिक कंपनी ने कॉपी राइट का क्लेम किया है। 'दंगल' फिल्म के गाने 'ऐसी धाकड़...' है का राइट एक कंपनी के पास है। अब इस नाम पर फिल्म बन रही है। बताया जा रहा है इसी वजह से फिल्म पर कॉपी राइट क्लेम किया गया है। 

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

'धाकड़' का डायरेक्शन रजनीश ने किया है। ये फिल्म 2020 में दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। ऐसा पहली बार होगा, जब कंगना किसी एक्शन रोल में नजर आएंगी। हालांकि उन्होंने रानी झांसी की बायोपिक 'मणिकर्णिका' में फाइटिंग की थी। लेकिन ये किरदार उससे हट कर है। इसमें वे थोड़ा हॉलीवुड की फिल्मों के तर्ज पर दिखाई दे रही हैं।

Related Video