धाकड़ की शूटिंग छोड़, हाथों में कैमरा ले ये कहां निकल पड़ीं कंगना रनौत, वैलंटाइंस डे पर शेयर किया Video

वीडियो डेस्क। धाकड़ की  शूटिंग में व्यस्त कंगना रनौत ने वैलंटाइंस डे पर वक्त निकाला और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी पर निकलीं। जिसका एक वीडियो भी कंगना ने शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा  'इस लवली संडे को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी पर निकली, एक बड़े मेल टाइगर के साथ कुछ खूबसूरत जानवरों को देखा, शानदार झीलों और खूबसूरत नजारों ने मेरी सांसें ले लीं। इस अद्भुत दिन के लिए यहां MPTourism और वन विभाग को धन्यवाद। वास्तव में एक अद्भुत दिन था, धन्यवाद।' आपको बता दें कंगना मध्यप्रदेश में ही धाकड़ की शूटिंग कर रहीं है। उन्हेंन संडे का वक्त निकाला और जंगल सफारी पहुंची। देखिए वीडियो। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त कंगना रनौत ने वैलंटाइंस डे पर वक्त निकाला और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी पर निकलीं। जिसका एक वीडियो भी कंगना ने शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा 'इस लवली संडे को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी पर निकली, एक बड़े मेल टाइगर के साथ कुछ खूबसूरत जानवरों को देखा, शानदार झीलों और खूबसूरत नजारों ने मेरी सांसें ले लीं। इस अद्भुत दिन के लिए यहां MPTourism और वन विभाग को धन्यवाद। वास्तव में एक अद्भुत दिन था, धन्यवाद।' आपको बता दें कंगना मध्यप्रदेश में ही धाकड़ की शूटिंग कर रहीं है। उन्हेंन संडे का वक्त निकाला और जंगल सफारी पहुंची। देखिए वीडियो। 

Related Video