भरे भरे गाल, काले फ्रेम का चश्मा और गोल मटोल, कभी ऐसी थी सैफ की लाडली, सारा ने शेयर किया वीडियो

मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा का लुक देखकर फैन्स एकदम शॉक्ड रह गए हैं। इस वीडियो में सारा के भरे-भरे गाल, काले फ्रेम का चश्मा और गोल-मटोल नजर आ रही है। वे फ्लाइट में अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती दिख रही है। सारा का आज का लुक और पहले का लुक देखकर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक ने पूछा- क्या ये आप ही हो सारा। एक ने लिखा- यकीन नहीं हो रहा ये तुम ही हो सारा। एक ने कमेंट किया- तुम्हारा आलू से लेडी फिगर तक का ट्रांसफॉर्मेंशन तारीफ के काबिल है। इस वीडियो को शेयर कर सारा ने कैप्शन लिखा- Presenting Sara ka Sara Sara 💁🏻‍♀️Let’s make ‘light’ of what it was... Let’s also make it lighter than what it was 🤣😂😅Video and transformation credit: @namratapurohit 🙌🏻👊🏻🦾🦿.

Share this Video

मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा का लुक देखकर फैन्स एकदम शॉक्ड रह गए हैं। इस वीडियो में सारा के भरे-भरे गाल, काले फ्रेम का चश्मा और गोल-मटोल नजर आ रही है। वे फ्लाइट में अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती दिख रही है। सारा का आज का लुक और पहले का लुक देखकर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक ने पूछा- क्या ये आप ही हो सारा। एक ने लिखा- यकीन नहीं हो रहा ये तुम ही हो सारा। एक ने कमेंट किया- तुम्हारा आलू से लेडी फिगर तक का ट्रांसफॉर्मेंशन तारीफ के काबिल है। इस वीडियो को शेयर कर सारा ने कैप्शन लिखा- Presenting Sara ka Sara Sara 💁🏻‍♀️Let’s make ‘light’ of what it was... Let’s also make it lighter than what it was 🤣😂😅Video and transformation credit: @namratapurohit 🙌🏻👊🏻🦾🦿.

Related Video