Video: AC बंद, बेतहाशा भीड़ और पसीने से तरबतर.. ईवेंट में पहले जोश फिर यूं बिगड़ती गई KK की तबीयत

वीडियो डेस्क। सिंगर केके के निधन से हर कोई स्तब्ध है। 2 घंटे तक अपनी आवाज से लोगों को मंत्र मुग्ध करने के बाद आखिर सिंगर को ऐसा क्या हुआ कि जान नहीं बची। केके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वे पसीना पोछंते, थके हुए और परेशान नजर आ रहे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सिंगर केके के निधन से हर कोई स्तब्ध है। 2 घंटे तक अपनी आवाज से लोगों को मंत्र मुग्ध करने के बाद आखिर सिंगर को ऐसा क्या हुआ कि जान नहीं बची। केके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वे पसीना पोछंते, थके हुए और परेशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने एसी को लेकर शिकायत भी की। वे पानी पीते और स्टेज पर टहलते हुए भी दिखाई दिए। तबीयत ठीक नहीं लगी तो होटल भी ले जाया गया। वीडियो में उनके एक्सप्रेशन उनकी हालत को बयां कर रहे हैं। उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। 

Related Video