सत्ता की भूख और राजनीति के रहस्यों को उजागर करती है सैफ अली की 'तांडव', देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan)की सीरीज 'तांडव' का ट्रेलर (Tandav Trailer) रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। सैफ का कमाल का एटीट्यूड और अंदाज देखते ही बन रहा है। आपको बता दें कि  इस सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर और निर्माता हिमांशु किशन मेहरा हैं। 'तांडव' एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan)की सीरीज 'तांडव' का ट्रेलर (Tandav Trailer) रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। सैफ का कमाल का एटीट्यूड और अंदाज देखते ही बन रहा है। आपको बता दें कि इस सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर और निर्माता हिमांशु किशन मेहरा हैं। 'तांडव' एक दिलचस्प राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज है। अली अब्बास जफर 'तांडव (Tandav Trailer)' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं। हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित इस सीरिज में सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, दीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमयरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा और शोनाली नागरानी हैं। ये वेब सीरिज आपको रूबरू कराएगी राजनीत के उन रहस्यों को भी उजागर करेगा जो सत्ता व शक्ति पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। 'तांडव' का प्रीमीयर 15 जनवरी 2021 को होगा और यह भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों के प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी।

Related Video