सैफ अली खान की वेब सीरिज पर बवाल क्यों?, सामने आए वो दो वीडियो क्लिप जिनसे मचा है 'तांडव'
वीडियो डेस्क। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की हेड ऑफ ओरिजिनक कंटेंट अपर्णा पुरोहित और शो के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
वीडियो डेस्क। सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की हेड ऑफ ओरिजिनक कंटेंट अपर्णा पुरोहित और शो के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सीरीज पर विवाद को लेकर सूचन एवं प्रसारण मंत्रालय में भी बैठक हुई। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रालय भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर तांडव वेब सीरीज में किस बात को लेकर विवाद छिड़ा है। दरअसल तांडव वेब सीरीज में भगवान शिव के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। दरअसल, शो में एक्टर मोहम्मद जीशान विवेकानंद यूनिवर्सिटी यानी वीएनयू में पढ़ने वाले एक छात्र का किरदार निभा रहे हैं। एक सीन में जीशान यूनिवर्सिटी में एक नाटक का मंचन कर रहे होते हैं। नाटक में वे शिव बने हैं। उनके हाथ में त्रिशूल रहता है। उनके बगल में दूसरा किरदार नारद मुनि का रहता है। नारद मुनि का किरदार निभा रहे व्यक्ति से "शिव जी" पूछते हैं कि आजकल हमारी लोकप्रियता कम क्यूं हो रही है। वीडियो में दिखाया गया है ये क्लिप। वेब सीरीज के एक सीन में डिनो मोरेया अपनी पत्नी से कहते हैं कि जब एक छोटी जात का आदमी एक ऊंची जात की औरत को डेट करता है, तो वो बदला ले रहा होता है। सिर्फ उस एक औरत से सदियों के अत्याचारों का। वेब सीरीज में डिनो मौरेया की पत्नी तलाक ले रही होती है और वह किसी दूसरे व्यक्ति को डेट कर रही होती है।