Woh 3 Din : संजय मिश्रा की ज़बरदस्त एक्टिंग, फिल्म मेकर ने एशियानेट से खास बातचीत की

 वो तीन दिन मूवी में संजय मिश्रा, राजेश शर्मा, चंदन रॉय सान्याल (Sanjay Mishra, Rajesh Sharma, and Chandan Roy Sanyal ) ने मुख्य भूमिकाएं अदा की हैं।  संजय मिश्रा जो इस फिल्म में रिक्शा  ड्राइवर बने हैं इनके इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Woh 3 Din : filmmaker has a special conversation with Asianet : वो सात दिन, 30 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस मूवी की पटकथा को लेकर फिल्म मेकर ने जानकारी शेयर की है। मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि को लेकर इसमें कहानी को रचा बसा गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर राज असाहो ( Raaj Aashoo) और म्यूजिक डायरेक्टर और राइटर सीपी झा तीनों मध्यप्रदेश के निवासी हैं। वहीं ग्वालियर, दतिया के निवासी फिल्म मेकर पहली बार कोई मूवी बनाने जा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने अपने विचार साझा किए हैं।

 वो तीन दिन मूवी में संजय मिश्रा, राजेश शर्मा, चंदन रॉय सान्याल (Sanjay Mishra, Rajesh Sharma, and Chandan Roy Sanyal ) ने मुख्य भूमिकाएं अदा की हैं। संजय मिश्रा जो इस फिल्म में रिक्शा ड्राइवर बने हैं इनके इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है। देखें फिल्म को लेकर सीनियर एक्टर राकेश श्रीवास्तव ने एशियानेट के लिए फिल्म मेकर्स से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया है। सुनें ये दिलचस्प बातें... 

Related Video