84 साल के धर्मेन्द्र ने बताई कोरोना की भयावहता, बोले दुआ करता हूं कि ये बीमारी आपको छू भी न पाए
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अपने फॉर्महाउस में कैद 84 साल के धर्मेन्द्र का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र कोरोना वायरस की भयावहिता के बारे में बता रहे हैं।
मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अपने फॉर्महाउस में कैद 84 साल के धर्मेन्द्र का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र कोरोना वायरस की भयावहिता के बारे में बता रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंतित धर्मेन्द्र कहते हैं- "इस वायरस ने तो पूरी दुनिया की नाक में दम कर रखा है। मैं तो लॉकडाउन से एक दिन पहले ही यहां आ गया था। इस महामारी की खबरें सुनकर बहुत दुख होता है। आप सभी को सरकार की ओर से जो भी निर्देश मिल रहे हैं उनका पालन कीजिए। सब ठीक हो जाएगा। मैं दुआ करता हूं कि ये कोरोना आपको छू भी ना पाए।'' वीडियो शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने लिखा- मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करता हूं, आओ सभी मिलकर एक दूसरे के लिए जिएं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 13387 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है।