लग्जरी गाड़ियां, आलीशान घर और करोड़ों की दौलत...जानें कितनी प्रॉपर्टी के मालिक थे इरफान खान
वीडियो डेस्क। बॉलिवुड एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 53 साल के इरफान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जंग लड़ रहे थे। इरफान खान की फैमिली में पत्नी सुतापा सिकदर के अलावा दो बेटे बाबिल और अयान हैं। आइये जानते हैं कि इरफान खान अपनी फैमिली के लिए कितनी प्रॉपर्टी छोड़कर गए हैं।
वीडियो डेस्क। बॉलिवुड एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 53 साल के इरफान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जंग लड़ रहे थे। इरफान खान की फैमिली में पत्नी सुतापा सिकदर के अलावा दो बेटे बाबिल और अयान हैं। आइये जानते हैं कि इरफान खान अपनी फैमिली के लिए कितनी प्रॉपर्टी छोड़कर गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान खान पत्नी सुतापा और दोनों बच्चों के लिए करीब 320 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपए चार्ज करते थे।
इतना ही नहीं, इरफान फीस के अलावा प्रॉफिट शेयर भी लेते थे। यानी फिल्ममेकर के साथ फिल्म की कमाई को लेकर वो पहले ही बात कर लिया करते थे।
इसके साथ ही इरफान कई विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान एक विज्ञापन के लिए करीब 5 करोड़ रुपए लेते थे।
इसके साथ ही इरफान का मुंबई में एक आलीशान घर है। साथ ही यहां के पॉश इलाके जुहू में उनके पास एक फ्लैट भी है। इरफान खान का नाम सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले एक्टर्स में शामिल था।
वहीं इरफान ने करीब 110 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी कर रखा था। इरफान टोयोटा सेलिका, बीएमडब्ल्यू, मसराटी क्वाट्रोपोर्टे और ऑडी जैसी लग्जरी कारों के भी मालिक थे, जिनकी कीमत 5 करोड़ के आसपास है।