क्यों आउट ऑफ कंट्रोल हुई तापसी पन्नू ने सरेआम की पैपराजी से बहस, VIRAL VIDEO में देखें पूरा मामला

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी मूवी दोबारा का प्रमोशन कर रही है। बीती शाम जब वे अपनी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची तो उनकी पैपराजी से जमकर बहसबाजी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म दोबारा (Dobaara) का प्रमोशन कर रही तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मीडिया फोटोग्राफर्स से जमकर बहसबाजी हुई। इस बहसबाजी में तापसी अपना आपा खो बैठी और फोटोग्राफर्स को तमीज सीखाने लगी। दरअसल, हुआ यूं कि तापसी बीती शाम अपनी फिल्म की प्रमोशन करने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज पहुंची, जहां फोटोग्राफर्स उनका काफी देर से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने उनपर ध्यान नहीं दिया और अंदर जाने लगी। फोटोग्राफर्स के आवाज लगाने के बाद भी जब वो नहीं रूकी तो उन्होंने कहा- तापसी जी हम आपको काफी देर से इंतजार रहे हैं। फिर तापसी रूकी और दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। तापसी ने कहा- मुझे जिस टाइम पर बुलाया गया है, मैं तभी आऊंगी। फिर दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि तापसी अपना आपा खो बैठी और फोटोग्राफर्स से तमीज से बात करने को कहने लगी। आखिरकार तापसी को फोटोग्राफर्स के सामने हाथ जोड़कर कहना पड़ा- आप सही होते है और एक्टर हमेशा गलत होता है। आपको बता दें कि अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही, जिसका प्रमोशन इन दिनों स्टारकास्ट द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें
बड़ी शर्त पर हामी भरवा साउथ स्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को बनाया था दुल्हन, देखें लव स्टोरी की 8 PHOTOS

5 PHOTOS में देखें आखिर ऐसा क्या पहन लिया दिशा पाटनी ने कि भड़क गए लोग, करने लगे भद्दे कमेंट्स 

आमिर हों या शाहरुख़-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल

जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम

26 साल पुराना किस्सा: इस एक्ट्रेस ने कर दिया था अक्षय कुमार को परेशान, पीछा छुड़ाने भिड़ाते थे तिकड़म

Related Video