तुनिषा शर्मा की मां पैसों के लिए करवा रही थी डिप्रेशन में भी एक्ट्रेस से काम, शीज़ान की फैमिली ने लगाए आरोप

शीजान खान की मां और बहन फलक नाज ने वनिता शर्मा को पैसों का लोभी बताते हुए कहा कि उनका बेटी 10 साल की उम्र से ही डिप्रेशन का शिकार है। बावजूद इसके उसकी मां उनसे शूटिंग करा रहीं थीं।  वहीं उन्होंने शीज़ान को निर्दोष बताया है । 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sheezan Khan Family : एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के काफी दिनों की चुप्पी के बाद उनके बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान की फैमिली ने मीडिया में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने तुनिषा की मां के सभी आरोपों को खारिज करते हुए शीज़ान को पूरी तरह से निर्दोष बताया है। 

शीजान खान की मां और बहन फलक नाज ने कहा कि वनिता शर्मा को पैसों का लोभी बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी 10 साल की उम्र से ही डिप्रेशन का शिकार है। बावजूद इसके उसकी मां उनसे शूटिंग करा रहीं थीं । वनिता शर्मा शीज़ान और तुनिषा के रिश्ते से खुश नहीं थीं, वे तुनिषा पर रिलेशनशिप को खत्म करने के लिए भी दवाब बना रहीं थी । वीडियो में देखें शीज़ान की फैमिली ने और क्या आरोप तुनिषा की मां पर लगाए हैं...

ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

Related Video