जब गरबा में मस्त हुए एयर होस्टेज से लेकर पायलट और यात्री तक... देखिए अहमदाबाद एयरपोर्ट का Video
अहदाबाद एयरपोर्ट का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां गरबा का ऐसा रंगा चढ़ा कि क्या यात्री क्या स्टॉफ हर कोई गरबा करने में मग्न हो गया। कुछ मिनट का ये वीडियो आपको भी खुश कर देगा।
वीडियो डेस्क। नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा की धूम मची हुई है। गरबा के विश्व प्रसिद्ध गुजरात में हर शाम गरबा के नाम वाला महौल है। जहां जगह जगह सजे पांडालों में लोग हाथों में डांडिया लेकर पारंपरिक परिधान में डांडिया करते दिखाई देंगे। लेकिन इस सबके बीच अहदाबाद एयरपोर्ट का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां गरबा का ऐसा रंगा चढ़ा कि क्या यात्री क्या स्टॉफ हर कोई गरबा करने में मग्न हो गया। कुछ मिनट का ये वीडियो आपको भी खुश कर देगा। काम और यात्रा को भूल लोग गरबा करने में मस्त हो गए। देखिए वीडियो