यूपी-बिहार सीमा पर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात, मतदान को लेकर हर वाहन पर रखी जा रही नजर

वीडियो डेस्क। यूपी में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है। अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) भी शामिल है। 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है। अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।। इन सीटों में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) भी शामिल है। 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा। इस चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। सुबह से ही मतदान में लोकतंत्र के इस महापर्व का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं वोटिंग के दौरान पुलिस ने भी व्यवस्था पूरी तरह संभाल रखी है। यूपी के चंदौली जनपद में मतदान को देखते हुए यूपी बिहार सीमा पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। बिहार की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अवैध शराब, रुपया और अवांछनीय तत्वों पर खास निगाह रखी जा रही है। यूपी बिहार सीमा पर नौबतपुर में नेशनल हाईवे 2 पर चेक पोस्ट बनाया गया है। शाम को मतदान समाप्त होने तक स्टैटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलती रहेगी वाहनों की चेकिंग ।

Related Video