दिव्यांग श्वेता ने अपने घर पर दिया वोट, चुनाव आयोग ने इस महिला के लिए की अलग से तैयारी

वीडियो डेस्क। यूपी में पांचवे चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग ने कई नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इस बार दिव्यांगों औऱ बुजुग्रों के लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही चुनाव कराए जाने का प्रावधान बनाया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी में पांचवे चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग ने कई नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इस बार दिव्यांगों औऱ बुजुग्रों के लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही चुनाव कराए जाने का प्रावधान बनाया है। जिसमें वाराणसी के भेलूपुर में रहने वाली दिव्यांग 35 साल की श्वेता का मतदान कराया गया। श्वेता दिव्यांग हैं और वो बिस्तर से उठ भी नहीं सकती। श्वेता ने पहली बार वोट डाला तो बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने चुनाव अयोग की इस पहल की सराहना की। अपनी बीमारी और दिव्यांगता की वजह से श्वेता पोलिंग बूथ पर नहीं जा सकती थी। इलेक्शन कमीशन इसके लिए बधाई का पात्र है। मुझे एनकरेज करने के लिए जिलाधिकारी और स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा आयीं थीं। उन्होंने मुख्‍य नि‍र्वाचन अधि‍कारी तथा जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा को वि‍शेष धन्‍यवाद दि‍या है।

Related Video