UPElection2022: इस गांव में किसी ने नहीं डाला वोट, जो वजह बताई वो भी हैरान करने वाली... देखें Video

वीडियो डेस्क। यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान डाला जा रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में जहां लोग बढ़चढ़ हिस्सा ले रहे हैं वहीं यूपी के उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम कटरी गदनपुर आहार के मजरा धन्नापुरवा, हरीगंज, भिखारपुरवा, नयापुरवा कधवा में गंगा नदी से कटान और विकास ना होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान डाला जा रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में जहां लोग बढ़चढ़ हिस्सा ले रहे हैं वहीं यूपी के उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम कटरी गदनपुर आहार के मजरा धन्नापुरवा, हरीगंज, भिखारपुरवा, नयापुरवा कधवा में गंगा नदी से कटान और विकास ना होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। गांव में सड़कें खराब है। 1 साल में 7 महीने तक पानी से निकलकर सड़क पार करनी होती है। पूरे गांव वालों में से किसी ने भी एक वोट नहीं डाला। मतदान केंद्र खाली रहे। 

Related Video