मुंह ही नहीं, दिल में भी मिठास घोलती हैं ये मिठाइयां, दिवाली पर बनाइये ये डिशेज

 दिवाली में मिठाइयां बनना तय होता है। लोग चाव से मिठाइयां खाते और खिलाते भी है। इस मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं पूरे भारत में बनने वाली ख़ास मीठी डिशेज के बारे में।

Share this Video

फूड डेस्क: अभी का सीजन त्योहारों का सीजन है। भारत में त्योहार यानी मिठाइयां। पूरे देश में अलग-अलग तरह की डिशेज मशहूर हैं। बात अगर दिवाली की करें, तो इसमें मिठाइयां बनना तय होता है। लोग चाव से मिठाइयां खाते और खिलाते भी है। इस मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं पूरे भारत में बनने वाली ख़ास मीठी डिशेज के बारे में। इनका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि ये आपके जुबान के साथ दिल में भी मिठास भर देते हैं। 

Related Video