3 मंजिला मकान पर चढ़ गया बैल, बेडरूम में घुस बिस्तर पर गोबर किया, खूब मचाया आतंक

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरहटी मोहल्ले में तीन मंजिल के ऊपर सकरी सीढ़ी से ऊपर चला गया। कड़ी मशक्कत के बाद घर के सदस्यों ने बैल को नीचे उतारा। उपरहटी निवासी शत्रुघ्न खंडेलवाल के घर देर रात को एक आवारा बेल 3 मंजिला मकान पर चला गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरहटी मोहल्ले में तीन मंजिल के ऊपर सकरी सीढ़ी से ऊपर चला गया। कड़ी मशक्कत के बाद घर के सदस्यों ने बैल को नीचे उतारा। उपरहटी निवासी शत्रुघ्न खंडेलवाल के घर देर रात को एक आवारा बेल 3 मंजिला मकान पर चला गया। तीसरी मंजिल में मौजूद बेडरूम में घुस गया, पलंग पर चढ़कर आईने के सामने काफी देर तक खड़ा रहा। पलंग पर ही गोबर भी कर दिया ।आवारा मवेशी के आतंक से परिवार के लोग भयभीत थे। उन्होंने भगाने की बेल को कोशिश की लेकिन वह पलंग पर ही बैठा रहा। इसका घर वालों ने वीडियो बना लिया और घंटों कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर मदद के लिए लोग पहुंचे तब जाकर आवारा मवेशी को धीरे-धीरे नीचे उतारा गया।

Related Video