रईसजादों ने आधी रात को मचाया उत्पात, कई कारों को तोड़ा..CCTV में देखिए शर्मनाक तांडव

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना स्थित  रचना नगर कॉलोनी आजकल उपद्रवी और अपराधी तत्वों के निशाने पर है। पहले गणेश चतुर्थी पर गौतम नगर साई मंदिर पर भीख मांगकर गुजरबसर करनें वाले भिखारी दम्पति पर हुए जानलेवा हमले के बाद  रविवार की रात्रि एक बजे 3 लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया। सफेद स्कूटी  सवार तीन  उपद्रवी द्वारा यहां अलग अलग  घरों के बाहर खड़ी तीन कारों को अपना निशाना बनाया  गया। रचना नगर में रहने वाले मुकेश सक्सेना ने बताया कि कई दिनों से यहां चोरी करने का प्रयास कुछ बदमाश कर रहे हैं यहां कई अप्रिय घटनाओं से रहवासियों विशेषकर महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना स्थित रचना नगर कॉलोनी आजकल उपद्रवी और अपराधी तत्वों के निशाने पर है। पहले गणेश चतुर्थी पर गौतम नगर साई मंदिर पर भीख मांगकर गुजरबसर करनें वाले भिखारी दम्पति पर हुए जानलेवा हमले के बाद रविवार की रात्रि एक बजे 3 लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया। सफेद स्कूटी सवार तीन उपद्रवी द्वारा यहां अलग अलग घरों के बाहर खड़ी तीन कारों को अपना निशाना बनाया गया। रचना नगर में रहने वाले मुकेश सक्सेना ने बताया कि कई दिनों से यहां चोरी करने का प्रयास कुछ बदमाश कर रहे हैं यहां कई अप्रिय घटनाओं से रहवासियों विशेषकर महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल है। 

Related Video