VIDEO : एक्शन में शिवराज, कोरोना को लेकर लापरवाही बरते पर अनूपपुर CMHO और मुरैना ADM को हटाया

वीडियो डेस्क।   बुधवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डाॅ. वीडी सोनवानी को हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को निर्देश दिए कि डाॅ. सोनवानी फील्ड में काम करने लायक नहीं हैं। इन्हें लिखा-पढ़ी का काम दिया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नए सीएमएचओ को पदस्थ करने के लिए नाम भेजें।इसके अलावा मुरैना एडीएम उमेश कुमार शुक्ला को भी सीएम ने हटाया दिया है। एडीएम पर किसानों की समस्या सुनने में लापरवाही बरतने और उनके साथ दुव्यर्वहार का आरोप है। वहीं, वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने पर श्योपुर के सीएमएचओ पर भी नाराजगी जताई है। यहां सिर्फ 45 फीसदी ही वैक्सीनेशन हुआ है। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 10 घंटे चली। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब विधायक एसडीएम स्तर पर शासकीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि किसी जिले में यदि भ्रष्टाचार है तो उसे बारीकी से देखें। मेरे पास जानकारी के लिए बहुत सोर्स हैं।

/ Updated: Mar 11 2021, 09:04 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।   बुधवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डाॅ. वीडी सोनवानी को हटा दिया है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को निर्देश दिए कि डाॅ. सोनवानी फील्ड में काम करने लायक नहीं हैं। इन्हें लिखा-पढ़ी का काम दिया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नए सीएमएचओ को पदस्थ करने के लिए नाम भेजें।इसके अलावा मुरैना एडीएम उमेश कुमार शुक्ला को भी सीएम ने हटाया दिया है। एडीएम पर किसानों की समस्या सुनने में लापरवाही बरतने और उनके साथ दुव्यर्वहार का आरोप है। वहीं, वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने पर श्योपुर के सीएमएचओ पर भी नाराजगी जताई है। यहां सिर्फ 45 फीसदी ही वैक्सीनेशन हुआ है। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 10 घंटे चली। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब विधायक एसडीएम स्तर पर शासकीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि किसी जिले में यदि भ्रष्टाचार है तो उसे बारीकी से देखें। मेरे पास जानकारी के लिए बहुत सोर्स हैं।