मप्र के शहडोल में मां की लाश को बाइक पर ले गए बेटे, अस्पताल का इनकार-प्राइवेट एंबुलेंस ने मांगे 5 हजार

दिल झकझोर देने वाली यह तस्वीर शहडोल मेडिकल कॉलेज से सामने आई है। जहां अनूपपुर के गोडारू गांव रहने वाली महिला जयमंत्री यादव को सीने में तकलीफ होने के कारण उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन उनकी मौत हो गई 

Share this Video

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। इसे गरीबी की परीक्षा कहें या गरीबी की सबसे बदहाल तस्वीर। बीमार मां को अस्पताल में ना तो इलाज मिला ना मौत के बाद शव को वाहन मिला। खबर मध्यप्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज के बाहर की है। जहां दो बेटे अपनी मां के शव को लकड़ी के स्ट्रेचर पर लिटाकर बाइक से बांधकर 80 किमी दूर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने प्रदेश सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी है। बेटे वह शव वाहन के लिए अस्पताल और डॉक्टरों के चक्कर लगाता रहा। लेकिन उसे कोई वाहन नहीं मिला। डॉक्टरों का जवाब था कि अस्पताल में वाहन नहीं है बाहर से किराए पर गाड़ी कर लो। गाड़ी ने 5000 रुपये मांगे। आर्थिक स्थिती ऐसी थी कि मां की लाश को मोटरसाइिल से बांधकर निकल पड़ा। 

Related Video