Warning Video: बालों से खींचा, गर्दन पकड़ उठाया-मारे थप्पड़ , 2 साल के बच्चे के साथ देखें आया की क्रूरता

आया की हैवानियत देख माता पिता हैरान रह गए। आया बच्चे के साथ जानवरों जैसे सलूक करती थी। 2 साल के बच्चे ने खाना पीना सब छोड़ दिया था और सुस्त रहने लगा तब हुआ माता पिता को शक 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र का एक रोंगटे खड़ा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उन माता पिता को भी देखना चाहिए जो नौकरीपेशा हैं और अपने बच्चों को किसी आया के भरोसे छोड़ कर जाते हैं। आया ने 2 साल के बच्चे को ऐसा टॉर्चर किया कि 1 महीने में ही बच्चे कमजोर हो गया और बीमार रहने लगा। डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टरों ने आंतों में इंफेक्शन इसका कारण बताया। जो झूठा खाना खाने और प्रताणित करने की वजह से था। जैसे ही माता पिता को ये बात पता चली तो घर के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जिसमें जो दिखा वो हैरान करने वाला था। बच्चे की आया ही उसके साथ हैवानों जैसा व्यवहार कर रही थी। उसे पीटती थी बालों से नोंचती थी। माता पिता ने आया रजनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

Related Video