MP की मिनिस्टर ने किया जबर्दस्त डांस, मुझको राणाजी माफ करना...गलती मारे से हो गई

यह हैं मप्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी। इमरती देवी अकसर अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन इस बार वे जबर्दस्त डांस को लेकर छाई हुई हैं।
 

Share this Video

भोपाल(मप्र). मप्र की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी एक पारिवारिक शादी समारोह में अपने डांस को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 'करण-अर्जुन' के हिट सांग-मुझको राणाजी माफ करना...गलती मारे से हो गई...' पर इमरती देवी ने जबर्दस्त डांस किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि सहज और सरल स्वभाव वालीं इमरती देवी अपनी ही कांग्रेस सरकार को घेरने से भी पीछे नहीं रहती हैं। वे मीडिया से भी बेबाक बात करती हैं। मुद्दा चाहे सरकार के खिलाफ ही क्यों न हो।

Related Video