LPG गैस भरते समय धू-धूकर जल उठी स्कूल वैन

यह वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर का है। यहां असुरक्षित तरीके से गैस भरते समय एक स्कूली वैन में आग लग गई।

Share this Video

छतरपुर(मप्र). छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में एक स्कूल वैन में आग लग गई। घटना उस वक्त हुई, जब वैन में गैस भरी जा रही थी। देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि उस वक्त वैन में बच्चे नहीं थे। लोगों ने तत्परता दिखाकर आग पर काबू पाया। शहर में अवैध तरीके से गैस भरने का कारोबार चल रहा है। बता दें, स्कूल वैन बच्चों को घर से लाने से पहले गैस भरवा रही थी।

Related Video